lyrics of hamari adhuri kahani हमारी अधूरी कहानी
lyrics of hamari adhuri kahani हमारी अधूरी कहानी Singer Arijit Singh Singer Jeet Gannguli Music Sony Music Song Writer Rashmi Singh पास आये दूरियां फिर भी काम ना हुई एक अधूरी सी हमारी कहानी रही आसमां को ज़मीन ये ज़रूरी नहीं जा मिले, जा मिले इश्क़ सच्चा वही जिसको मिलती नहीं मंज़िलें, मंज़िलें रंग थे, नूर था जब करीब तू था एक जन्नत सा था, ये जहां वक़्त की रेत पे कुछ मेरे नाम सा लिख के छोड़ गया, तू कहाँ? हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी खुश्बुओं से तेरी यूँही टकरा गए चलते, चलते देखो ना, हम कहाँ आ गए? जन्नतें अगर यहीं तू दिखे क्यों नहीं चाँद सूरज सभी है यहां इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा प्यासी बैठी है कब से यहां हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी प्यास का ये सफर खत्म हो जायेगा कुछ अधूरा सा जो था पूरा हो जायेगा झुक गया आसमां मिल गए दो जहां हर तरफ है मिलन का समां डोलियां हैं सजी, खुशबुएँ हर कहीं पढ़ने आया ख़ुदा खुद यहां हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी हमारी अधूरी कहानी lyrics of hamari adhuri kahani f...